हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसके बाद कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसी के साथ सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार के दिन तीन घंटो के लिए हार्डवेयर की दुकाने खोलने की अनुमति दी है।
इसके अलावा प्रशासन अब राशन डिपुओं में अंतिम संस्कार की सामग्री उपलब्ध करवाएगा। जिससे आम जनता को सामान के लिए जगह-जगह न भटकना पड़े। जरूरी सामान वाली दुकानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश में अभी ऑक्सीजन, दवाइयां और कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों की क्षमता आ रहे मामलों के हिसाब से काफी है। अभी ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों के लिए की जा रही है। जल्द ही घरों के आॅक्सीजन सिलेंडरों को भरने का काम किया जाएगा।