himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ऊना में पकड़ी गई नशे की खेप: पुलिस

दिनेश गौतम, ऊना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस ने 3 युवकों से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में हरोली थाना प्रभारी एस एच ओ मनोज कौंडल के अनुसार जब बाइक सवार 01 युवक जेजो की ओर से पोलियाँ की ओर आ रहे थे तो ठाकरां में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान युवक की तलाशी के दौरान 4.06 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा बरामद किया। युवक की पहचान लखविंदर सिंह (28) पुत्र सुखदेव निवासी कोकोवाल झूँगी तहसील गढ़शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में शुक्रबार को डीएसपी अनिल मेहता टीम ने 2 युवकों को चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त युवकों से 3.78 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। उक्त युवक जब स्कूटी पर बाथड़ी की और से टाहलीवाल की ओर आ रहे थे तो बटकलां में जब टीम ने तलाशी के दौरान युवकों से उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद किया। युवको में साहिल ठाकुर 26 वार्ड नम्बर 03 निवासी मैहतपुर व गौरव चौहान पुत्र विजय कुमार वार्ड नम्बर 02 दोनों निवासी मैहतपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी अर्जित सेन ने बताया कि हरोली क्षेत्र में 03 युवकों को चिट्टे सहित हिरासत में लिया गया है। 01 को ठाकरां व 2 युवकों को बटकलां में पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशा माफियाओं को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से टीम वर्क किया जा रहा है। दोनों मामलों में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

मंत्री,सांसद और विधायक बनने के बाबजूद रोजगार देने मे असफल रहने वाले बायो डाटा मांग कर बांट रहे ख्यालों में नौकरियां- राकेश पठानिया

Sandeep Shandil

चम्बा में डलहौजी से बकलोह जाती बस दुर्घटना का शिकार, 20 बच्चे हुए घायल

Sandeep Shandil

10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के लिखित आदेश जारी, सीबीएसई की मापदंड प्रक्रिया का विभाग को इंतजार

Shubham Sharma

Leave a Comment