हिमाचल प्रदेश में 17 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिला चंबा में सप्ताह के सोमवार और वीरवार को टीकाकरण के प्रथम चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके लिए सभी को ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिन लोगों की नियुक्ति के जरिए बुलाया जाएगा। वही लोग टीकाकरण केंद्रों में उपस्थित होंगे।
बिना पंजीकरण व अपॉइंटमेंट के आने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से हुई पत्रकार वार्ता में यह ऐलान किया है। जिला में प्रेस प्रतिनिधियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय चंबा में बचत भवन में तथा उपमंडल स्तर पर निर्धारित किए गए वैक्सीनेशन केंद्रों में टीकाकरण किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सभी मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है।