इन मुद्दों को केंद्रीय रखकर होगी शनिवार की कैबिनेट बैठक
हिमाचल प्रदेश में 15 मई को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होटल पीटरहाॅफ में यह बैठक होगी। जिसमें कोरोना संक्रमण के आंकड़ो पर समीक्षा होने के साथ कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी संक्रमण के मामलों में कोई खास कमी नहीं आई है। ऐसे में कर्फ्यू बढ़ने की तेज संभावनाएं बनी हुई हैं।
प्रदेश में लगाई गई बंदिशों के बाद भी लोग लापरवाही दिखाते नज़र आ रहें है। जरूरी सामान को लेने के लिए निर्धारित किए गए समय में लोग बिना मतलब घरों से बाहर जा रहे हैं। इसलिए प्रशासन बंदिशों में और सख्ती दिखा सकता है। जिससे बाजार में जाने वाले लोगों की आवाजाही पहले से भी कम हो जाएगी। इसी के साथ होम डिलीवरी पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।
इसके अलावा पुलिस को भी सख्ती दिखाने के आदेश दिए जाएंगे। 17 मई से 18 से 44 वर्षीय लोगों के लिए तीसरे चरण के टीकाकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। बैठक में टीकाकरण से संबंधित विषय पर भी चर्चा होने की संभावना है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए हर जरूरी कदम प्रशासन द्वारा उठाया जाएगा।