हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दो युवक नशे की तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं। महामारी के इस समय में भी कई नशेबाज सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों में भी कुल्लू में पास बनाकर नशा लाने गए युवको का मामला सामने आया था।
बिलासपुर में पकड़े गए दोनों चिट्टे के तस्कर
बुधवार की रात आठ बजे के करीब एसआईयू टीम ने भराड़ी थाना के तहत तरघेल में आरोपियों को पकड़ा गया है। यह युवक मेडिकल पास की सहायता से दिल्ली गए थे। तरघेल क्षेत्र में एसआईयू की टीम कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन न करने वालों पर नज़र रखे हुई थी। इस दौरान कार की जांच करने पर 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस मंडी नंबर कार की पीछे की ओर रखी चटाई के नीचे इस चिट्टे की खेप को छुपाया हुआ था।
- जिला मंडी के हैं आरोपी
इन चिट्टा तस्करों की पहचान जिमी, ललित डोडववां भोजपुर सुंदरनगर, मंडी के रुप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन व नशे की खेप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि थाना भराड़ी में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पता चला है कि वाहन चालक और उसके साथ गए युवक ने मेडिकल पास की सहायता ली थी। इसी मेडिकल पास से उसको प्रदेश सीमा में प्रवेश मिला था।