himexpress
Breaking News
Breaking Newsमंडीहिमाचल

करसोग के गांव में सिलेंडर फटने से लगी घर में आग, जिंदा जला मकान मालिक

घर में आग

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक पीड़ायुक्त मामला सामने आया है। जिसमें घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत थाच थर्मी के कमांद गांव में मंगलवार दोपहर को यह हादसा हुआ है। इस हादसे में चार कमरों का मकान व मकान मालिक जलकर राख हो गए हैं। मिली जानकारी से पता चला है कि सिलेंडर के फटने से यह आग लगी है। दोपहर के करीब बाहर बजे यह मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने धुंआ देख इसकी सूचना अग्निशामक दल को दी और खुद आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।

लेकिन आग की भयंकर लपटों ने 52 वर्षीय मकान मालिक जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि मृतक इस घर मे अकेले रहता था। इसके अन्य परिवार के सदस्य दूसरे मकान में रहते हैं। दमकल दल विभाग के कर्मचारी जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग अपना काम कर चुकी थी। मृतक की पहचान झांसीलाल पुत्र स्वर्गीय कुंदी लाल के रूप में की गई है। इस हादसे के बाद तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने शोक प्रकट करते हुए पीड़ित के परिवार को 15 हजार की राशि राहत के तौर पर दी है। अभी तक हुए नुकसान का पूरा पता नहीं चल पाया है। वहीं स्थानीय लोगों ने मृत्क के पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया है।

Related posts

7,156 अभ्यर्थियों ने पास की जमा दो की एसओएस परीक्षा

Sandeep Shandil

कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगा व्यापार मंडल धर्मपुर ।

Sandeep Shandil

हादसा : घर की छत पर रखा समान आया आग की चपेट मे ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment