हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। जिसके चलते स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के 1.16 लाख छात्रों को प्रमोट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रमोट हुए इन विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में दाखिला लेने को कहा गया है। दाखिले की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है।
जल्द ही किए जाएंगे परिणाम तैयार
स्कूल शिक्षा बोर्ड को 10वीं कक्षा के परिणाम को भी जल्द ही तैयार करने वाला है। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ अमरजीत शर्मा ने निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया है कि घर से सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई को जल्द ही आरंभ किया जाएगा। इसी के साथ बच्चों को कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
9वीं और 11वीं वालों को मिलेगा अंक सुधारने का एक मौका
- शिक्षा विभाग 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने अंक सुधारने का एक अवसर देगा। फिलहाल के लिए तो इन कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है।
- अंक सुधार के लिए होने वाली परीक्षाओं को स्कूल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। वहीं दसवीं बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा ली जाएंगी।
इसके अलावा 12वीं और कॉलेज परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। इस मामले पर भी विभाग चर्चा कर रहा है। लेकिन अभी तक आगामी आदेश आने तक परीक्षाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।