Advertisement
- इस जिलों के लोगों को रहना होगा सतर्क
मौसम विभाग ने बताया मध्य पर्वतीय जिला सोलन, सिरमौर, शिमला, कुल्लू, चंबा और मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मैदानी जिलों बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा मे भी ऑरेंज अलर्ट डाला गया है। वहीं किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में 12 मई तक येलो अलर्ट बताया हुआ है।