himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

खनियारा के भेड़पालक की 110 भेड़-बकरियों की अज्ञात बीमारी से मौत

अज्ञात बीमारी
चरवाहे को हुआ लाखों का नुकसान, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Advertisement

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में एक हौरान कर देने वाली घटना हुई है। धर्मशाला के खनियारा निवासी की 110 से अधिक भेड़-बकरियां अज्ञात बीमारी से मर गई हैं। इस चरवाहा बालम राम पुत्र रोशन लाल का लाखों का नुकसान हुआ है। भेड़पालक के अनुसार अभी भी कुछ भेड़-बकरियां बीमार है और मरने का क्रम जारी है। पशुपालन विभाग की टीम ने भेड़-बकरियसों की जांच की है। जांच के बाद दवाई भी दी है।

लेकिन बालम राम ने बताया की दवाई का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। उसके पाल पहले 200 से ज्यादा भेड़-बकरियां थी। लेकिन अब तक उसकी 110 से अधिक भेड़-बकरियां मर चुकी है। बालम राम ने बताया कि भेड़-बकरी पालन से ही उसकी रोजी रोटी का खर्च निकलता है। यदि ऐसा ही चलता रहा, तो उसके पास एक भी भेड़-बकरी नहीं बचेगी। 

इसके अलावा उसने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है। इससे पहले भी त्रियुंड के पास तीन चरवाहों की 5000 के करीब भेड़-बकरियां इसी तरह अज्ञात बीमारी का शिकार हो गई थी। जिसमें 80 से 90 भेड़ल्-बकरियां मर गई थी। लेकिन पशुपालन विभाग ने इन मौतों का कारण फ्लू बताया था। 

Related posts

यूथ आईकान की पहचान बने अजय जोशी

himexpress

भदरोया में चक्की खड्ड में अधेड़ उम्र की महिला का शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

हरोली में नये क्षेत्र बने कंटेमेंट जोन जबकि 19 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर

Shubham Sharma

Leave a Comment