जिला कांगड़ा में इंसानित को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जयसिंहपुर उपमंडल के तहत मझेड़ा गांव हुई 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी की पिटाई की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें इस बुजुर्ग की बहू द्वारा जूतों-डंडों से पिटाई की जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, बहू द्वारा ससुर की पिटाई के दौरान बेटा सिर्फ देखता रहा। उसने अपनी पत्नी को रोकने का प्रयास तक नहीं किया। पड़ोसी स्वतंत्रता सेनानी को पिटाई के बाद अपने घर ले जाते है।
जयसिंहपुर के एसडीएम पवन शर्मा ने वीडियो देखने के बाद संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर तुरंत ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। इस तरह के व्यवहार को ज़रा भी नज़र अंदाज नहीं किया जाएगा। बैजनाथ के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया है कि पुलिस दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने में लग गई है। इस तरह एक बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी या किसी भी पर किए गए अत्याचार को पुलिस माफ नहीं करेगी।