himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

जिला कांगड़ा में वसूला डेढ़ लाख से ज्यादा जुर्माना, बिना मास्क 294 चालान

कांगड़ा पुलिस ने कोरोना सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दी है। बीते दिनों में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच करने के बाद सिद्धपुर में स्थित मॉल को सील किया है। इस माॅल में काफी लोग एकत्रित थे। जिससे कोरोना संक्रमण का भय बना हुआ था। वहीं पुलिस ने माॅल के संचालक पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

36 घंटों के भीतर एक लाख 79 हजार 500 रुपए का जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले में पुलिस ने पिछले 36 घंटों के भीतर एक लाख 79 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। जिसमें बिना मास्क के घूम रहे लोगों के 294 चालान काटे गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में हो रही 158 शादी समारोह का निरिक्षण किया गया। जिसमें से 4 शादी समारोह बिना अनुमति के आयोजित किए थे। पुलिस ने आयोजकों को पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

जिला कांगड़ा में लगातार प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के प्रयासों में लगा हुआ है। लेकिन जनता के सहयोग के बिना कोरोना को हराना संभव नहीं है। ऐसी महामारी की स्थिति में लोगों का इस प्रकार लापरवाही दिखाना चिंता का विषय है।

Related posts

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टक्का मादक पदार्थ/ द्रव्यों की रोकथाम के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया

himexpress

छिंज मेला कमेटी भटेच्छ’ की बैठक में सम्मिलित सदस्यगण

Sandeep Shandil

भटोली से मलाहड़ी वाया गंगवाल बल्ली सड़क मार्ग का आज इंदौरा विधायक रीता धीमान ने भूमि पूजन कर कार्य का किया शुभारंभ

himexpress

Leave a Comment