हिमाचल प्रदेश में भारतीय सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दिया है। इस लिखित परीक्षा को महामारी चलते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण टालना पड़ रहा है। भारतीय सेना की सैनिक लिपिक, सामान्य ड्यूटी और कीपर तकनीकी भर्ती की परीक्षा 30 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, शिमला में होने जा रही थी।
इस लिखित परीक्षा में शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर जिलों के उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले थे। इन सभी युवाओं ने 28 मार्च से 03 अप्रैल मे हुई भर्ती में शारीरिक्ष मापदंड और मेडिकल पास किया था। भारतीय सेना की यह भर्ती इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित की गई थी। जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया था। इस लिखित परीक्षा से जुड़ी अधिसूचना को समय पर जारी कर दिया जाएगा। ताकि उम्मीदवारों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।