himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाशिमलासिरमौरसोलनहिमाचल

भारतीय सेना भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी आदेश आने तक स्थगित

भारतीय सेना

हिमाचल प्रदेश में भारतीय सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दिया है। इस लिखित परीक्षा को महामारी चलते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण टालना पड़ रहा है। भारतीय सेना की सैनिक लिपिक, सामान्य ड्यूटी और कीपर तकनीकी भर्ती  की परीक्षा 30 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, शिमला में होने जा रही थी। 

इस लिखित परीक्षा में शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर जिलों के उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले थे। इन सभी युवाओं ने 28 मार्च से 03 अप्रैल मे हुई भर्ती में शारीरिक्ष मापदंड और मेडिकल पास किया था। भारतीय सेना की यह भर्ती इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित की गई थी। जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया था। इस लिखित परीक्षा से जुड़ी अधिसूचना को समय पर जारी कर दिया जाएगा। ताकि उम्मीदवारों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Related posts

70 साल की शोभा देवी कठोर मेहनत के डैम पर बनी हैं समाज के लिए प्रेरणा, बनाई उत्कृष्ठ महिला किसान के रूप में पहचान

himexpress

जिला स्तर पर किया सकूल का नाम रोशन

Sandeep Shandil

आने वाले समय में पैलेस को खुला रखने के लिए पैलेस मालिको ने किया सरकार से आग्रह।

Sandeep Shandil

Leave a Comment