himexpress
Breaking News
Breaking Newsसिरमौरसोलनहिमाचल

हिमाचल के कुछ जिलों में नौकरी का सुनहरा मौका, पढ़े विस्तृत जानकारी

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन और सिरमौर के उम्मीदवारों के लिए डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा विभाग में पद भरे जाने हैं। इन जिलों के उम्मीदवार स्पीड पोस्ट या खुद जाकर 25 मई तक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जीवन बीमा के इन विभागों में प्रत्यक्ष एजेंट और फील्ड अधिकारी के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

Advertisement

सोलन के अधीक्षक डाकघर रतन चंद शर्मा ने बताया है कि पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। प्रत्यक्ष एजेंट के पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं फील्ड अधिकारी के लिए 50 से 65 वर्ष की आयु वालों को चयनित किया जाएगा। नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को आवेदन पत्र सहित डाकघर सोलन मंडल सपरून 173211 के कार्यालय में प्रेषित करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए समीप के डाकघरों से संपर्क कर सकते हैं। कोरोना कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-223850 और 01792-225293 पर भी काॅल कर सकते हैं।

Related posts

दुखद: बहन की शादी वाले दिन ही घर पहुंची भाई की अर्थी बाइक खाई मे गिरने से हुई मौत।

Sandeep Shandil

तलवारबाजी में जौहर दिखाने के लिए सोनिपत रवाना हुई हिमाचल की टीम, 28 दिसंबर तक चलेगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Sandeep Shandil

न्याजपुर के निकट लावारिस पशुओं को बचाते हुए उनकी वाइक फिसलने से हुआ हादसा बाइक सबार महिला की मौत ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment