हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन और सिरमौर के उम्मीदवारों के लिए डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा विभाग में पद भरे जाने हैं। इन जिलों के उम्मीदवार स्पीड पोस्ट या खुद जाकर 25 मई तक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जीवन बीमा के इन विभागों में प्रत्यक्ष एजेंट और फील्ड अधिकारी के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
सोलन के अधीक्षक डाकघर रतन चंद शर्मा ने बताया है कि पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। प्रत्यक्ष एजेंट के पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं फील्ड अधिकारी के लिए 50 से 65 वर्ष की आयु वालों को चयनित किया जाएगा। नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को आवेदन पत्र सहित डाकघर सोलन मंडल सपरून 173211 के कार्यालय में प्रेषित करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए समीप के डाकघरों से संपर्क कर सकते हैं। कोरोना कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-223850 और 01792-225293 पर भी काॅल कर सकते हैं।