जोड़ना से सुमीर रपटा की रिपोर्ट:-
चौपाल उपमंडल के जोड़ना में शिरगुल मंदिर का निर्माण शुरू किया जा रहा है कई वर्षों पूर्व बना शिरगुल महाराज जी के मंदिर का अब निर्माण किया जा रहा है पुलबहाल इलाके में स्थित यहां शिरगुल महाराज जी का मंदिर की एक अलग ही पहचान है इलाका बहाल वासियों ने एवं श्री गुरु महाराज जी के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने का रुख बनाया है तहसील चौपाल में स्थित यादव मंदिर एक अपनी अलग ही पहचान बना कर रखते हैं सराह में विजिट महाराज जी का मंदिर और इलाका बहाल के पुलबहाल क्षेत्र में शिरगुल महाराज जी की एक अलग ही पहचान है परगना बाहल वासियों ने श्री शिरगुल महाराज जी के मंदिर के निर्माण के लिए पूरी तरह से तैयारी कर दी है लोगों का कहना है कि इस मंदिर को इस ढंग से बनाया जाएगा कि तहसील चौपाल में शिरगुल महाराज जी के मंदिर की एक अलग ही पहचान बन जाएगी।