himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

शुरू हुआ शिरगुल मंदिर का निर्माण कार्य।

जोड़ना से सुमीर रपटा की रिपोर्ट:-

Advertisement

चौपाल उपमंडल के जोड़ना में शिरगुल मंदिर का निर्माण शुरू किया जा रहा है कई वर्षों पूर्व बना शिरगुल महाराज जी के मंदिर का अब निर्माण किया जा रहा है पुलबहाल इलाके में स्थित यहां शिरगुल महाराज जी का मंदिर की एक अलग ही पहचान है इलाका बहाल वासियों ने एवं श्री गुरु महाराज जी के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने का रुख बनाया है तहसील चौपाल में स्थित यादव मंदिर एक अपनी अलग ही पहचान बना कर रखते हैं सराह में विजिट महाराज जी का मंदिर और इलाका बहाल के पुलबहाल क्षेत्र में शिरगुल महाराज जी की एक अलग ही पहचान है परगना बाहल वासियों ने श्री शिरगुल महाराज जी के मंदिर के निर्माण के लिए पूरी तरह से तैयारी कर दी है लोगों का कहना है कि इस मंदिर को इस ढंग से बनाया जाएगा कि तहसील चौपाल में शिरगुल महाराज जी के मंदिर की एक अलग ही पहचान बन जाएगी।

Related posts

पालमपुर के एस डी एम डाक्टर अमित गुलेरिया तथा नगर निगम की मेयर पूनम बाली को रोटरी क्लब पालमपुर का सदस्य बनाया गया।

Sandeep Shandil

‘कठोगण’ गांव में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने के लिए जायका टीम का आभार जताया

Shubham Sharma

काँगड़ा:- प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने आज किया 16 किलोमीटर पैदल चल कर धारकडी क्षेत्र की भितलु,राबा, घेरा बोनठु खड़ीबेहि,बरलेह,सुखुघाट के इलाकों का दौरा।

Sandeep Shandil

Leave a Comment