himexpress
Breaking News
Breaking Newsअन्यहिमाचल

शर्मनाक; कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर में कोविड मरीज की लाश लाने पर हंगामा

ईओ-बीएमओ को नोटिस, अंतिम संस्कार पर भी सवाल

Advertisement

 

औद्योगिक कस्बा बद्दी में कोविड मरीज की लाश को कचरा ढोने वाली गाड़ी में लाद कर श्मशानघाट पहुंचाने पर हंगामा मच गया है, उपमंडल प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए ईओ बद्दी व बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। कथित लापरवाही भरा यह वाक्या बुधवार को बद्दी में पेश आया। दरअसल बद्दी के काठा स्थित कोविड अस्पताल में उपचाराधीन अर्की निवासी कोरोना संक्रमित ने मंगलवार रात दम तोड़ दिया था, लेकिन यहां बद्दी प्रशासन ने एक भारी गलती कर दी , यहां तहसील प्रशासन ने नगर परिषद बद्दी की कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर को शव ढोने के लिए इस्तेमाल कर दिया। इसके बाद इसी वाहन में शव को अस्पताल से श्मशानघाट तक लाया गया। हालांकि इसी बीच स्थानीय लोगों को इस कोताही का पता चला तो समूचे बद्दी में हड़कंप मच गया और लोग आक्रोशित हो उठे। बात बढ़ते बढ़ते जब तक प्रशासन के कानों तक पहुंची तब तक कोरोना संक्रमित का शव श्मशानघाट पहुंचाया जा चुका था, हालांकि तहसील प्रशासन की दलील है कि उस वक्त कोई अन्य वाहन उपलब्ध न होने की दलील दी गई है, लेकिन यह किसी के गले नही उतर रही क्योंकि बीबीएन में प्रशासन के पास उद्योगों की ही आठ एंबुलेंस हर दिन उपलब्ध रहती है। तहसील प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया है कि इसमें मृतक के परिजनों की भी रजामंदी शामिल थी, लेकिन आम जन सवाल उठा रहे है कि सदमें में आए परिजनों के पास उस वक्त और चारा ही क्या था।

यही कारण है कि एसडीएम नालागढ़ ने मामले की संवेदशीलता को ध्यान में रखते हुए तुरंत ईओ बद्दी व बीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है। जानकारी के मुताबिक अर्की निवासी कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

Related posts

डॉ संदीप नरूला ने पी एच सी मरवाडी में सँभाला कार्यभार

Sandeep Shandil

बच्चों का इतज़ार् हुआ खतम्

Sandeep Shandil

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पोस्टर बनाकर छात्रों ने जागरूक किया

Shubham Sharma

Leave a Comment