हिमाचल प्रदेश ऑक्सीजन की आपूर्ति
शिमला में हुई बुधवार के दिन पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने हिमाचल सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर सहायता मांगी है। लेकिन प्रदेश सरकार आपदा प्रबंधन अधिनियमों के चलते दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर सकेगी। गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रावधानों का पालन करते हुए ही ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गृह मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली हरी झंडी का इंतजार है।