himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

पालमपुर थाना के दस पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, थाना किया सील

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस थाना पालमपुर में 10 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। थाना के स्टाफ को आइसोलेशन मे भेज दिया गया है और आसपास तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। दो दिन पहले बेतरतीब जांच की गई थी, जिसमें दस पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जो कोई भी इन दस संक्रमितों के संपर्क में आया है। उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। पुलिस थाना को अच्छे से सैनिटाइज किया जा रहा है। 

Advertisement

कांगड़ा जनपद पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने वीरवार तक पुलिस थाना भवारना को सील थाना पालमपुर का कार्य संभालने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ पूरे 48 घंटो बाद पुलिस कर्मियों के आरटी-पीसीआर टैस्ट कराने के आदेश दिए हैं। डीएसपी डाॅ अमित शर्मा ने बताया कि थाना परिसर को सील कर सैनीटाइज का काम शुरू कर दिया गया हैं। संक्रमितो को क्वारंटाइन किया गया है और उनके संपर्क में आए कर्मियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

 

Related posts

त्रिपुरा में हुई भयंकर हिंसा

Sandeep Shandil

कोविड का मुकाबला करने को बेहतर ढंग से तैयार हुआ ऊना ऑक्सीजन युक्त बेड क्षमता 30 से बढ़कर 261, तीन जिलों को ऑक्सीजन सिलेंडर भेजकर की मदद

himexpress

न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कल लड़वाड़ा में मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित विशेष कार्यकर्म का आयोजन

Sandeep Shandil

Leave a Comment