himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

शिमला कोटखाई गुड़िया रेप-मर्डर केस में नीलू चरानी को 11 मई को सुनाई जाएगी सजा, किया दोषी करार

Gudiya rape & murder case

हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुलाई 2017 में हुए कोटखाई रेप और मर्डर केस में शिमला की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। बुधवार दोपहर को सुनाई इस फैसले में आरोपी नीलू चरानी को दोषी करार दे दिया है। 11 मई को दोषी को सजा सुनाई जाने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार सुनवाई के समय 14 दलीलें पेश की गई, जिसमें से 12 दलीलें दोषी के विरुद्ध थी। वर्चुअली पूरी सुनवाई की गई जिसमें आरोपी ने जज से कहा कि “सर मैंने रेप नहीं किया”।

Advertisement

 

लेकिन पेश की गई दलीलों के अनुसार घटना के दौरान नीलू घटनास्थल पर मौजूद था। वहीं नीलू के डेंचर का मिलान गुड़िया के शरीर पर काटे गए निशाने के साथ मेल खा रहा है। इस प्रकार आरोपी नीलू का दोष सिद्ध हो गया है।

गौरतलब है कि 04 जुलाई 2017 को दसवीं की यह छात्रा स्कूल से लापता हुई थी। दो दिनों के बाद उसका शव दांदी के जंगलों में नग्न अवस्था में मिला था। इस घटना के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इन पांच आरोपियों को बेल पर छोड़ दिया था। 

इस मामले की जांच के दौरान कुछ दिनों बाद 18 जुलाई को कोटखाई के थाने में एक आरोपी संदिग्ध तरीके से मौत हो गई। जिसके बाद भड़की जनता ने पुलिस थाना जला कर राख कर दिया था। सीबीआई जांच में इस मामले की पूरी तरह स्थिती स्पष्ट नहीं हो पाई है। 13 अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किए इस आरोपी को 28 अप्रैल 2021 में दोषी सिद्ध किया गया है।

 

Related posts

जीप अनियंत्रित होने से बिलिंग सड़क से नीचें जा गिरी छोटे से बच्चे की मौत क्षमता से ज्यादा बिठाई जाती है सवारियां

Sandeep Shandil

पुलिस पेपर लीक मामले के एक और आरोपी सोलन के कसौली बस स्टैंड से लिया हिरासत में

Sandeep Shandil

जयसिंहपुर में शराबी पति ने की पत्नी की हत्या

Sandeep Shandil

Leave a Comment