हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं । ऐसा ही एक मामला मंडी जिला से सामने आया है बताया जा रहा है कि एक महिला के पास से साढे तीन लाख रूपए के कीमत की चरस बरामद की गई है। महिला के साथ उसके पुरुष साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार औट थाना पुलिस के एएसआई ज्वाला सिंह और उनकी टीम ने पनारसा के पास नाका लगा रखा था। इतने में यहां से गुजर रही कार को चैकिंग के लिए रोका, तो उसमें से चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई।
वजन करने पर यह चरस 1 किलो 831 ग्राम निकली। कार में सवार महिला और पुरूष को पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें आज अदालत में पेश करके चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
आरोपियों में महिला किरना देवी पत्नी केशब लाल उम्र 34 साल निवासी गांव व डाकघर सायरी तहसील औट जबकि पुरुष विक्की पुत्र गरीब दास उम्र 41 साल निवासी गांव घार डाकघर तनुहटी तहसील भटियात जिला चंबा का रहने वाला बताया जा रहा है। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से गहन पुछताछ की जा रही है