रात को लगी आग पर सुबह 10 बजे पाया गया काबू, सात परिवार हुए बेघर
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कोटखाई के गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। जिसमें जलते घरों में एक बुजुर्ग महिला की जलकर दर्दनाक मौत हुई है। वहीं छह घर इस आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। बताया जा रहा है देर रात के समय लगी यह आग इतनी तेज भड़की कि अब तक बुजुर्ग महिला का शव ढ़ूंढने में पुलिस असमर्थ रही है। कोटखाई के फनैल गांव में लगी इस आग से पूरे नौ परिवार प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है दो परिवारों को आंशिक और 7 परिवारों का बहुत नुकसान हुआ है।
शिमला की एसीपी मोनिका भुटूंगुरू ने घटना की पुष्टि करते बताया कि पुलिस अभी तक जांच कर रही है। लेकिन आग लगने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के बाद भी मलवा इतना गर्म है कि पुलिस उस महिला के शव को ढूंढने में असमर्थ नजर आ रही है।
मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
मिली जानकारी से पता चला है कि रात करीब ढाई बजे यह आग लगी थी। लेकिन सुबह के 10 बजे तक भी इस आग पर काबू न पाया जा सका। यदि अग्निशामक दल मौके पर घटनास्थल पर पहुंच जाता तो कुछ घर को बचाया जा सकता था। लेकिन दमकल विभाग ने समय पर किसी को भी आग पर काबू पाने के लिए नहीं भेजा।
जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि एक महिला अकेले घर में रहती थी। अभी तक पुलिस इस महिला की तलाश में लगी हुई है। भीषण आग में जली इस महिला का नाम बिमला देवी बताया जा रहा है।
भीषण अग्निकांड से यह हुए बेघर
इस अग्निकांड में बिमला देवी, प्रभु दयाल, राजेश कुमार, देवी सिंह, जय किशन और जय लाल के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।