सरकार के नए दिशा निर्देशों के तहत आज रात से गत वर्ष की तरह बार्डरों पर पुलिस का पहरा रहेगा। दूसरे राज्यों से सटी 9 सीमाओं पर पुलिस सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रहेगी। यह टीम बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की 72 घंटे पूर्व की कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें सीमा के भीतर दाखिल होने दिया जाएगा।
सीमाओं पर कोविड 19 सहायता कक्ष स्थापित करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की बार्डर पर ही बाहरी लोगों का पूरा लेखा जोखा रजिस्टर करने की भी योजना है। जिन लोगों के पास कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा।
साथ आपको बता दे कि जो सिर्फ 72 घंटो के लिए हिमाचल आता है या 72 घंटो के लिए हिमाचल से बाहर अपने काम के लिए जाता है तो उसे रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं लेकिन सभी को कोविड पोर्टल पर रजिस्टर करना आवश्यक है उसके बाद ही किसी को हिमाचल की सीमाओं में आने जाने की अनुमति दी जायेगी।