himexpress
Breaking News
Breaking Newsहिमाचल

आज रात से सील हो जाएंगी हिमाचल की सीमाएं, हिमाचल में आने और बाहर जाने के लिए जाने क्या करना होगा।

सरकार के नए दिशा निर्देशों के तहत आज रात से गत वर्ष की तरह बार्डरों पर पुलिस का पहरा रहेगा। दूसरे राज्यों से सटी 9 सीमाओं पर पुलिस सहित प्रशासनिक टीम मौजूद रहेगी। यह टीम बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की 72 घंटे पूर्व की कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें सीमा के भीतर दाखिल होने दिया जाएगा।

Advertisement

 

सीमाओं पर कोविड 19 सहायता कक्ष स्थापित करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की बार्डर पर ही बाहरी लोगों का पूरा लेखा जोखा रजिस्टर करने की भी योजना है। जिन लोगों के पास कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा।

साथ आपको बता दे कि जो सिर्फ 72 घंटो के लिए हिमाचल आता है या 72 घंटो के लिए हिमाचल से बाहर अपने काम के लिए जाता है तो उसे रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं लेकिन सभी को कोविड पोर्टल पर रजिस्टर करना आवश्यक है उसके बाद ही किसी को हिमाचल की सीमाओं में आने जाने की अनुमति दी जायेगी।

Related posts

किस की लापरवाही, मनाली के मरजां गांव में एक काष्ठकुणी शैली से निर्मित 07 कमरों का मकान जलकर राख

Sandeep Shandil

रूठे महेश्‍वर सिंह को बीजेपी नेतृत्‍व ने शिमला बुलाया, जयराम बोले- 29 तक सब ठीक हो जाएगा

Sandeep Shandil

विधायक रायजादा के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर एसपी ऊना को शिकायत सौंपी

Shubham Sharma

Leave a Comment