इंटरनेट पर अश्लील वीडियो डालने की धमकी देकर युवती पर बना रहा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
Advertisement
हिमाचल के जिला ऊना में एक युवती की अश्लील वीडियो रिश्तेदारों में भेज कर एक युवक उस पर शरीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। पीड़ीता द्वारा महिला पुलिस थाना में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार युवती द्वारा शरीरिक संबंध न बनाने पर युवक उस पर गुस्सा हो गया। गुस्से में आकर युवक ने रिश्तेदारों को वीडिया भेज दी। जिसके बाद अब वह वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।
मिली जानकारी से पता चला है कि युवक गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। युवक की कुछ समय पहले ही उसके साथ दोस्ती हुई थी। यूपी के इस युवक ने शादी का झांसा देकर युवती की अश्लील वीडियो बना लिए थे। अब के समय में वह इन वीडियो का दुरुपयोग युवती से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कर रहा है और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।