himexpress
Breaking News
Breaking Newsहिमाचल

चडी गांव के पास बितलू के जंगलों में फिर से मिला युवक का शव, आस पास के इलाके में सनसनी।

बितलु के जंगलों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में एक बार फिर से सनसनी फेल गई है। मंगलवार देर शाम चड्डी से ऊपर भीतलू में एक शव बरामद हुआ है मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम नीरज है और वो घेरा से ऊपर कंडी गांव का निवासी है, हालाकि अभी तक मौत के कारणों का पता नही चल सका है लेकिन पुलिस ने मौके पर आकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है। युवक पिछले 2-3 दिनों से लापता था और उसकी एफआईआर परिजनों ने पुलिस थाना शाहपुर में दर्ज करवाई थी लेकिन मंगलवार देर शाम युवक का शव भीतलु के जंगलों में स्थानीय लोगो को दिखा और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकता है, आपको बता दे की युवक नीरज 18 से 20 वर्ष के बीच की उम्र का बताया जा रहा हैं और उसके घर कंडी गांव में है,

Advertisement

आपको बता दे की कुछ दिन पहले भी चड्डी गांव में एक लाश मिली थी जिसके बाद इलाके में सनसनी फेल गई थी एक बार फिर से चड्डी गांव सुर्खियों में आ गया है और लाश मिलने से फिर से इलाके में सनसनी फेल गई।

 

Related posts

प्रदेश के युवाओ के लिए सुनहरा अफसर, प्रदेश में 1,205 तकनीकी सहायकों के पद भरे जाएंगे

Sandeep Shandil

करसोग में रविवार को बसें न चलने से हुए लोग परेशान

Sandeep Shandil

बैजनाथ-पपरोला को जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एक लाख रुपये का नोटिस जारी

Sandeep Shandil

Leave a Comment