बितलु के जंगलों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में एक बार फिर से सनसनी फेल गई है। मंगलवार देर शाम चड्डी से ऊपर भीतलू में एक शव बरामद हुआ है मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम नीरज है और वो घेरा से ऊपर कंडी गांव का निवासी है, हालाकि अभी तक मौत के कारणों का पता नही चल सका है लेकिन पुलिस ने मौके पर आकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है। युवक पिछले 2-3 दिनों से लापता था और उसकी एफआईआर परिजनों ने पुलिस थाना शाहपुर में दर्ज करवाई थी लेकिन मंगलवार देर शाम युवक का शव भीतलु के जंगलों में स्थानीय लोगो को दिखा और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकता है, आपको बता दे की युवक नीरज 18 से 20 वर्ष के बीच की उम्र का बताया जा रहा हैं और उसके घर कंडी गांव में है,
आपको बता दे की कुछ दिन पहले भी चड्डी गांव में एक लाश मिली थी जिसके बाद इलाके में सनसनी फेल गई थी एक बार फिर से चड्डी गांव सुर्खियों में आ गया है और लाश मिलने से फिर से इलाके में सनसनी फेल गई।