himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

दालों और खाद्य पदार्थों के दामों में हुआ इजाफा, कर्फ्यू का अर्थव्यवस्था पर दिखना शुरू हुआ असर 

राशन डिपुओं
सप्लाई में आ रही दिक्क्त, डिपुओं तक नहीं पहुँच पा रहा पूरा राशन
Advertisement
उपभोक्ताओं के साथ साथ कारोबारी भी परेशान

हिमाचल के साथ साथ पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन और कर्फ्यू का प्रभाव अब साफ देखने में आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से रिफाइंड व सरसों तेल, दालों और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते नज़र आ रहे हैं। हिमाचल में दालों की प्रति किलो कीमत में 10 से 30 रुपये तक का इजाफा देखा गया है। राजधानी शिमला में इस बढ़ते दाम की उछाल के चलते उपभोक्ता दालें किलो के बजाए आधा किलो खरीद रहें। वहीं गरीब लोग दालें खरीद ही नहीं पा रहे।

उपभोक्ताओं की कमी से कारोबारी भी परेशान

राशन कारोबारियों के अनुसार देश के महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों के बहुत से क्षेत्रों में लाॅक्डाऊन के चलते खाद्य सप्लाई में रूकावट आ रही है। जिससे की इन दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। दालों की पैदावार वाले राज्यों में लाॅकडाउन होने से दालों के दाम मे उछाल तो समझ आ रहा है। लेकिन तेल के दाम का भी आसमान छूना कारोबारियों को भी समझ नहीं आ पा रहा।

डिपुओं में भी नहीं पहुंच रही दालें

प्रदेश के कुछ ग्रामीण डिपुओं में 25 तारीख निकल जाने के बाद भी दालें नहीं पहुंची हैं। मिली जानकारी से पता चला है कि शिमला के ग्रामीण डिपुओं में भी अभी तक आटा, चावल, चीनी और तेल ही पहुंच पाया है। महामारी के ऐसे समय में आम जनता को खाद्य सामग्री जुटाना भी मुश्किल हो गया है। 

दाल-तेल के दाम छू रहे हैं आसमान

  • रिफाइंड 95-100 से पहुंचा 150-170 रुपये लीटर
  • सरसों 130-150 से बढ़कर हुआ 170-180 रुपये लीटर 
  • माह दाल 90 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो
  • मूंग 95 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो
  • राजमाह 105 से बढ़कर 130 रुपये प्रति किलो
  • मलका 80 से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलो
  • काला चना 75 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो
  • रौंगी 80 से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलो

Related posts

दिल्ली से शिमला का हवाई किराया 2480 रुपए किया तय

Sandeep Shandil

ऊना की प्रभजोत कौर को जिला प्रशासन ने दिया सम्मान

Sandeep Shandil

नीलकंठ महादेव काण्डापतन के सरकारीकरण व पार्क को उजाड़ने के खिलाफ हाईकोर्ट में दर्ज मामले में आज हुई सुनवाई ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment