himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

कांगड़ा के काहनपट्ट के पास पलटी एचआरटीसी बस, एक महिला की मौत, 11 घायल

हिमाचल के जिला कांगड़ा में उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काहनफट्ट के नजदीक सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक तीखे मोड़ पर पलट गई। इस सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम पालमपुर डिपो का चालक व परिचालक और 9 बस सवार टांडा मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन है। 

Advertisement

जानकारी के अनुसार बस नंबर एचपी 37 सी 5625 सुबह साढ़े सात बजे सदवां से पालमपुर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन सदवां क्रोस करने के बाद चार किलोमीटर पर काहनपट्ट क्षेत्र में तीखे मोड पर परिचालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। जिसकी वजह से बस पलट गई। पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत काहनपट्ट में हुए इस हादसे में एक बजुर्ग महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हुए हैं।

पंचायत काहनपट्ट पूर्व उपप्रधान ने घटना के बाद की जानकारी साझा करते हुए बताया कि घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोग सहायता प्रदान करने के लिए एकत्रित हो गए। भवारना थाना में इस घटना की सूचना देने के बाद एंबुलेंस को बुलाया गया। लेकिन घायलों की गंभीर हालत देखते हुए इकट्ठा हुए लोगों ने निजी वाहनों की सहायता से घायलों को टांडा पहुंचाना शुरू कर दिया। लेकिन सदवां करीब 60 वर्षीय रतो देवी टांडा अस्पताल पहुंचने का सफर तय नहीं कर सकी और उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है, लेकिन अभी बस पलटने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

 

Related posts

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में दीपावाली ब्रेक में नहीं होगा कोई बदलाव, उच्‍चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ने की पुष्टि।

Sandeep Shandil

फेरी वालों की बढ़ती संख्या को लेकर पंचायत के माध्यम से जिलाधीश को भेजा ज्ञापन

Sandeep Shandil

Breaking: Fire in cracker factory in Una, 6 killed and 10 injured: ASP Praveen Dhiman

himexpress

Leave a Comment