himexpress
Breaking News
Breaking Newsहिमाचल

सोलन : चार सौ फीट गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत

जिला सोलन के पुलिस थाना कसौली के तहत पुलिस चौकी कुठाड़ के अंतर्गत पट्टा- जोहड़जी सड़क पर गांव कासल में रविवार देर शाम को एक आल्टो कार बाइक सवार को पास देते समय 4 सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोगो की इलाज के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई है। जबकि एक घयाल को इलाज के लिए नालागढ़ भेज गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है।

Advertisement

 

 

जानकारी के अनुसार कसौली उपमण्डल के पट्टा जोहड़जी सम्पर्क मार्ग पर एक कार न० HP14A- 8362 मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में गांव बडैहरी के तुलाराम, कार चालक वकील लक्ष्मण सिंह गांव थड़ नेहल व खुशीराम बडैहरी गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर सड़क सँकरी होने की वजह से कार चालक बाइक सवार को बचाते हुए कार का नियंत्रण खो बैठा और कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी। कार गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सहायता के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को घटनास्थल से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात तुला राम व खुशी राम को चंडीगढ़ के 32 सेक्टर अस्पताल को रेफर किया गया और वकील लक्ष्मण सिंह को हल्की चोटें आने के कारण सिटी स्कैन के लिए नालागढ़ रेफर किया गया। चंडीगढ़ रेफर किए गए दो लोगो की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान तुला राम (58 वर्ष) गाँव बडैहरी और ख़ुशी राम (43 वर्ष ) गाँव बडैहरी के रूप में हुई है |

मामले की पुष्टि पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि आज मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related posts

कुटलेहड में बल महिला मंडल की हुई बैठक

Sandeep Shandil

भारत माता पूजन और अमृत महोत्सव व्याख्यान संबंधित हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ कि बैठक

Sandeep Shandil

मासिक धर्म न आने पर मां ने बेटी को डांटा, युवती ने गुस्से में निकला जहर

Shubham Sharma

Leave a Comment