हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जंजैहली पुलिस थाना के पास एक सड़क हादसे में टिप्पर सवार की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में रविवार को सुबह एक तीखे मोड़ के पास टिप्पर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि राणाबाग से छतरी की ओर जा रहे इस टिप्पर के हादसे में परखच्चे उड़ गए।
Advertisement
एएसआई देव दत्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चालक का शव सड़क से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पत्थरों के बीच फंसा पाया गया। मृतक की पहचान गोपाल सिंह पुत्र जय सिंह निवासी रायधार डाकघर छतरी के रूप में की गई है। इस 35 वर्षीय मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।