प्रदेश में बड़ रहे कोरोना के मामलों के बाद सरकार ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगो के शामिल होने की अनुमति दी थी तो वही रोहडू में स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा विवाह समारोह स्थलों को चेक किया गया व कोविड प्रोटोकॉल व शर्तों का पालन न करने पर 5000/5000- का चालान किया गया.
Advertisement
आइंदा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध केस भी दर्ज किए जाएंगे.
आपको याद ही होगा कि पिछले वर्ष भी हमारे उपमंडल में शादियों से ही संक्रमन का बम फूटा था व जिस तेजी से दूसरी लहर का संक्रमन हम दूसरे राज्यों में देख रहे हैं उससे सबक लेने व सावधान होने की जरूरत है.