बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के हिमाचल में नहीं मिलेगा प्रवेश
Advertisement
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बढ़ते संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखतेे हुए राज्य के चार जिलों में नाइट कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया है। रविवार के दिन सीएम जयराम की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रियों व अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। जिसमें ऊना, सिरमौर, कांगड़ा और सोलन जिले में 27 अप्रैल से 10 मई तक नाइट कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इन जिलों में रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू के नियमों का पालन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर यदि प्रदेश सरकार बिलासपुर जिले में भी इसी प्रकार नाइट कफ्र्यू लगाती है तो हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब से होने वाली आवाजाही पर थोड़ा नियंत्रण पा सकती है।
बिना रिपोर्ट के प्रवेश करने पर होना पड़ेगा क्वाॅरंटाइन
वहीं दूसरी ओर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के साथ ही हिमाचल प्रवेश करना संभव हो पाएगा। 72 घंटे पहले की रिपोर्ट को ही स्वीकार किया जाएगा। बिना रिपोर्ट वाले लोगों के प्रवेश करने पर उनको 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। क्वारंटाइन के चलते सात दिनों बाद नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही उसका क्वारंटाइन पूरा माना जाएगा।
बैठक में यह रहे उपस्थित
रविवार को आयोजित इस बैठक में सीएम से अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, जनजातीय मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा, वन मंत्री राकेश पठानिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना और मुख्य सचिव अनिल खाची शामिल थे।