हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में लगातार होने वाली शादियां और समारोह प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। 24 अप्रैल से 24 मई तक के अंतराल में करीब 3 हजार समारोह और शादियों के कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई है। ऐसे में संक्रमण के मामलों में वृद्धि होना निश्चित है। इस समारोह में 50 से अधिक लोग एकत्रित होने की मंजूरी नहीं दी गई है।
लेकिन 3 हजार कार्यक्रमों में सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर नज़र रखना प्रशासन के संभव नहीं है। विभाग के इस फैसले पर यह सवाल उठ रहे हैं कि यदि ऐसी परिस्थिति को विभाग संभाल नहीं सकता तो मंजूरी ही क्यों दी गई। 24 मई तक 3092 कार्यक्रमों को करने की मंजूरी दी गई है।
इन जगहों पर होंगी ज्यादा शादियां
पालमपुर से 476, देहरा से 359, धर्मशाला में 314 और शाहपुर से 197 लोग समारोह के लिए मंजूरी ले चुके हैं। इसी के साथ बैजनाथ, धीरा, फतेहपुर, जयसिंहपुर, कांगड़ा और इंदौरा इत्यादि क्षेत्रों में भी कई कार्यक्रम होने जा रहे हैं।
कांगड़ा जिला के एडीएम रोहित राठौर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर मे करीब तीन हजार से अधिक शादियां होने जा रही हैं। इसमें यदि कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आयोजक और प्रदेश के लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी।