चौपाल उपमंडल के सराहा जोड़ना वार्ड से जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने क्षेत्र के लोगों की ओलावृष्टि से हुआ फसलों का नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बे मौसमी ओलावृष्टि और बर्फबारी से लोगों की फसलों को पहुंचा है नुकसान केवल सेब की फसलों को नहीं सेब के पौधों को भी नुकसान पहुंचा है चौपाल क्षेत्र के लोगों का 70% से 80% लोगों की आजीविका बागवानी पर निर्धारित ऐसे में चौपाल के जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा आने लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सरकार से फसल के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है