चौपाल उपमंडल के कुपवी देईया सड़क मार्ग पर
अल्टो कार पर गिरा ढाँक कूपवी देईया सड़क
मार्ग पर धोदाली के पास कार पर ढाक गिरने से
दो लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल प्राप्त
जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 1:00 बजे
कार नंबर HP 08 C 4800 कुपवी से नेरवा की
ओर जा रही थी की बाली नामक स्थान कार पर
अचानक ढाक गिरने से दो लोगों की मौके पर ही
मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो
गए मृतकों की पहचान सुनील कुमार पुत्र संतराम
प्रकाश चंद पुत्र सहीराम के रूप में हुई है घायल
हुए व्यक्ति की पहचान सुमन देवी पत्नी सुनील
कुमार और गुलाबी देवी पत्नी प्रकाश चंद
घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही
यह सभी व्यक्तियों गांव सनत डाकघर भालू
तहसील कूपवी जिला शिमला के रहने वाले हैं
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे
में ले लिया है और घायलों को उपचार के लिए
सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचा दिया गया है
चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने घटना पर
गेहरा शोक व्यक्त किया है
6:58 pm
दर्दनाक हादसा, चौपाल में गाड़ी के ऊपर पत्थर गिरने से 2 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
Advertisement