हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते हिमखंड गिरने की संभावना बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को इसी बर्फबारी के माहौल में बारालाचा दर्रा के पास 32 ट्रकों के साथ 38 वाहन फंस चुके हैं। लाहौल के यांगला गांव की पहाड़ी के पास बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे हैं। जिससे मार्ग बंद हो गया है। इन वाहनों को निकालने के लिए बर्फ को हटाना सीमा सड़क संगठन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।
हाल ही में बीआरओ ने कई फंसे वाहनों को रेस्क्यू किया है। मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। वाहनों को रेस्क्यू करने और मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी की तैनाती कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि ताजा बर्फबारी के चलते हिमखंड गिरने की बहुत संभावना है। इसलिए विभाग के साथ साथ पर्यटकों और आम नागरिकों को भी अलर्ट रहना होगा। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया है कि बारालाचा सड़क मार्ग तक बर्फ हटाने के काम को सीमा सड़क संगठन ने तेज कर दिया है।