हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब पेशनरों की पेंशन काटने का निर्णय लिया है। हौरानी की बात यह है कि कार्मिक विभाग के बजाय स्वास्थ्य सचिव द्वारा यह ऐलान किया गया है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने यह आदेश जारी किए हैं। जारी किए गए इन आदेशों के अनुसार अब सभी पेंनशरों की आधारभूत पेंशन से कोविड फंड के लिए धनराशि की कटौती की जाएगी।
गौरतलब है कि इस धनराशि को एचडीएससी बैंक छोटा शिमला और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की राज्य सचिवालय शाखा के बैंको में जमा की जा रही है। कोरोना की पहली लहर के बाद विधायकों के वेतन से 30 फीसदी धनराशि काटी जा रही थी। लेकिन मार्च में बजट के समय मंत्रियों और विधायकों को पूरा वेतन देने का निर्णय लिया गया। जिसकी वजह से अब माहामारी के समय सरकारी खजाना आम जनता की जेबों से भरना पड़ रहा है।