himexpress
Breaking News
Breaking NewsEnglishऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल में उचित मूल्यों की दुकानों को खोलने और बंद करने का टाइम निर्धारित कर दिया है

गुरमुख सिंह फतेहपुर
हिमाचल में उचित मूल्यों की दुकानों को खोलने और बंद करने का टाइम निर्धारित कर दिया है। साथ ही सोमवार को सभी जिलों में डिपो बंद रहेंगे। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निदेशक राम कुमार गौतम ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि सुबह दस बजे राशन डिपो खुलने का समय होगा और 1 बजे तक काम होगा। इसके बाद एक से दो बजे तक लंच टाइम होगा। लंच के बाद दो बजे फिर डिपो लोगों के लिए खुलेगा और पांच बजे बंद होगा। गर्मियों में रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक डिपो खुले रहेंगे। सर्दियों में सुबह साढ़े 9 बजे से छह बजे तक डिपो खुले रहेंगे। यह आदेश 1 मई 2021 से लागू होंगे। जारी आदेशों के अनुसार उक्त टाइमिंग को उचित मूल्य दुकान के नोटिस बोर्ड में लगाना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियां के चलते ही डिपो बंद रह सकता है। इसके कारण की सूचना भी नोटिस बोर्ड पर देगी होगी। इसके अलावा संबंधित इंस्पेक्टर, जिला के नियंत्रक को भी जानकारी देनी जरूरी होगी।

Related posts

खीरगंगा घाट में बन रही पार्किंग का बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने लिया जायजा 

himexpress

बेटियों को आशा थी कि सरकार उनकी छात्रवृत्ति बढ़ाएगी ,बेटी अनमोल छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि का कोई प्रस्ताव नहीं

Sandeep Shandil

नादौन की रीमा धीमान ओबीसी मोर्चा आईटी की प्रदेश संयोजक नियुक्त

himexpress

Leave a Comment