हिमाचल के जिला सोलन में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक चालक को अपने पहियों तले रौंद डाला, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा जिला सोलन में नालागढ़ के रामशहर में पड़ने वाले नंड क्षेत्र में हुआ है।
बताया जा रहा है यह युवक बद्दी की एक निजी कंपनी में काम करता है। शुक्रवार के दिन यह युवक अपनी ड्यूटी देकर घर की ओर जा रहा था। लेकिन घर जाते समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक ने युवक को कुचल दिया। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।