बैठक में लिए गए और भी विशेष निर्णय पढ़े पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक में कोरोना संक्रमितों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अहम निर्णय लिए गए हैं। हिमाचल सरकार एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क टीकाकरण करेगी। इसी के साथ सभी कर्मचारी और अधिकारी टीकाकरण में अपना पूरा सहयोग देकर प्रक्रिया को तेज करेंगे।
वहीं खंड स्तर पर मोबाइल टीमें गठित की जाएगी, जिससे होम आइसोलेशन में क्वारनटीन कर रहे संक्रमितों को बेहतर सुविधा दी जा सके। बैठक के दौरान गंभीर स्थिति में बीमार लोगों के लिए विशेष वाहन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों को महामारी के दौरान सेवाएं देने के लिए प्रति शिफ्ट 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हर मेडिकल काॅलेज में कोरोना संक्रमित मामलों पर नज़र रखने के लिए वरिष्ट चिकित्सकों के नेतृत्व में एक टीम तैयार की जाएगी। इसी के साथ साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पोषाहार किट भी प्रदान की जाएगी। जिससे लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान की जा सके।