हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चोर दुकान से लाखों का माल चोरी कर छूमंतर हो गए। हैरानी की बात यह है कि दुकान पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर थी। जानकारी के अनुसार चंबा के किहार बाजार में दिनेश पठानिया की किराने की दुकान में इस वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार के दिन दुकान का सामान लेने के लिए दिनेश जब बाहरी जिलों में गया था। उस समय उसकी पत्नी सुरेखा पठानिया दुकान पर बैठी थी।
शाम के समय सुरेखा दुकान को ताला लगाकर घर चली गई। रात के समय चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर दुकान से लाखों का सामान लूट लिया। वीरवार सुबह जब दुकान का ताला खोला गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना की सूचना किहार पुलिस थाना में देते हुए सुरेखा ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
लोगों के बीच में चोरों का भय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि पुलिस थाना के समीप की दुकानें ही सुरक्षित नहीं है। सलूणी के डीएसपी शेर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।