himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

जाने चंबा में कैसे पुलिस की नाक के नीचे से की लाखों की चोरी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चोर दुकान से लाखों का माल चोरी कर छूमंतर हो गए। हैरानी की बात यह है कि दुकान पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर थी। जानकारी के अनुसार चंबा के किहार बाजार में दिनेश पठानिया की किराने की दुकान में इस वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार के दिन दुकान का सामान लेने के लिए दिनेश जब बाहरी जिलों में गया था। उस समय उसकी पत्नी सुरेखा पठानिया दुकान पर बैठी थी।

शाम के समय सुरेखा दुकान को ताला लगाकर घर चली गई। रात के समय चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर दुकान से लाखों का सामान लूट लिया। वीरवार सुबह जब दुकान का ताला खोला गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना की सूचना किहार पुलिस थाना में देते हुए सुरेखा ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। 

लोगों के बीच में चोरों का भय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि पुलिस थाना के समीप की दुकानें ही सुरक्षित नहीं है। सलूणी के डीएसपी शेर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। 

Related posts

केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद की बैठक में 58 शैक्षणिक और 42 गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को दी गई नियमितीकरण की मंजूरी।

Sandeep Shandil

जिले के स्कूलों में शैक्षिक माहौल बेहतर व गुणवत्तायुक्त बनाने की कवायद कर दी शुरू : शिक्षा निदेशक डॉ वीरेंद्र शर्मा

Sandeep Shandil

देव भूमि हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में एक श्रद्धालु ने 100 ग्राम सोने का छत्र चढ़ाया

Sandeep Shandil

Leave a Comment