हिमाचल प्रदेश के परिवहन, श्रम रोजगार एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईजीएमसी शिमला में उनका उपचार चल रहा है। आईजीएमसी मेडिसिन स्टोर इंचार्ज डाॅ. राहुल गुप्ता ने इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। इस भाजपा मंत्री ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने और तीन-चार दिनो से खराब स्वास्थ्य के चलते मैंने कोविड टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मै आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन हूं। चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है। तीन चार दिनों के भीतर मेरे संपर्क में आए व्यक्ति अपने आप को आइसोलेट कर लें और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करें।