जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने के मामले की कार्रवाई करते हुए रिवालसर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। इस आरोपी को रिवालसर पुलिस ने सुंदरनगर में गिरफ्तार किया है। पीड़िता की उम्र 24 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार यह विवाहित महिला पिछले शुक्रवार के दिन काम के कारण लेदा बाजार की ओर जा रही थी। बाजार की तरफ जाते देख एक जीप चालक ने उसे लिफ्ट दे दी। रास्ते में धोखे से चालक ने महिला को नशीला पदार्थ मिला हुआ जूस पिलाया, जिसके बाद से महिला नशे में चूर हो गई।
उसके बाद चालक ने मौके का फायदा उठाया और उसे अपने साथ सुंदरनगर ले गया। सुंदरनगर में उसने महिला के साथ पूरी रात दुष्कर्म किया। डीएसपी अनिल पटियाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। आरोपी को पुलिस ने धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।