himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

सिरमौर में खाई में गिरी कार, बाप-बेटे सहित 3 की मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार रात को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के संगड़ाह उपमंडल में रात के करीब 12 बजे के पास यह कार अनियंत्रित हो कर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिसमें एक घायल का ईलाज अभी चल रहा है। 

Advertisement

जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 79-4027 नाहन से लोहे का सामान लेकर आ रहे थे। कार के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मृतकों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। हादसे में मृतकों की पहचान विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह और सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह गांव शिवपुर जिला सिरमौर और एक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था। संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

 

Related posts

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के प्रशिक्षु छात्रों ने अच्छे अंक लेकर कॉलेज का नाम चमकाया

Sandeep Shandil

हिंद संग्राम परिषद ने करीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई के लिए दो-दो हजार आर्थिक सहायता दी ।

Sandeep Shandil

सुरेश शर्मा बने शाहपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, त्रिलोक जी को महासचिव व रमेश जी को कोषाध्यक्ष का जिम्मा.

himexpress

Leave a Comment