हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार रात को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के संगड़ाह उपमंडल में रात के करीब 12 बजे के पास यह कार अनियंत्रित हो कर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिसमें एक घायल का ईलाज अभी चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 79-4027 नाहन से लोहे का सामान लेकर आ रहे थे। कार के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मृतकों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। हादसे में मृतकों की पहचान विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह और सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह गांव शिवपुर जिला सिरमौर और एक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था। संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।