himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कांगड़ा में बुधवार रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा नाइट कफ्र्यू, पढ़े और क्या बदलाव रहेंगे

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बुधवार को रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कफ्र्यू होगा। इसी के साथ आगामी आदेश आने तक शनिवार और रविवार के दिन पूरा जिला काँगड़ा बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति नहीं है। इस समय बहुत ही जरूरी या आपत्तिजनक स्थिति में ही जाने दिया जाएगा। प्रदेश के साथ साथ कांगड़ा में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।

  • कर्फ्यू के चलते इन बातों का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि नाइट कफ्र्यू के चलते किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। शादी समारोह या तबीयत बिगड़ने वालों को ही बाहर जाने दिया जाएगा। शादी या कार्यक्रम में जाने के लिए भी निमंत्रण पत्र को साथ में रखना अनिवार्य होगा। शादी समारोह में लोगों के भाग लेने की अधिकतम संख्या 50 निर्धारित की गई है। 

  • शनिवार और रविवार रहेगा जिला बंद

इसी के साथ शनिवार और रविवार के दिन सरकारी कार्यालयों को भी बंद रखा जाएगा। इस दौरान जनता अपनी समस्या को ऑनलाइन माध्यम से विभाग तक पहुंचा सकती है। प्रशासन ने साफ बताया है कि कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन न करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

कर्मचारी ना होने से लडभडोल कृषि विभाग कार्यालय के बाहर लगा ताला

Sandeep Shandil

हिमाचल के जंगलो में मिला मृत तेंदुआ

Sandeep Shandil

चुनाव प्रचार में उतरेंगे हिमाचल के दिग्गज नेता।

Sandeep Shandil

Leave a Comment