himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

अभी तक कर्मचारियों को मार्च का वेतन नहीं दे पाया एचआरटीसी विभाग

वेतन न मिलने से घर का खर्च चलाने में आ रही दिक्कतें
Advertisement

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को अभी तक मार्च महीने का वेतन नहीं दिया गया है। अप्रैल के महीने का खत्म होने में मात्र दस दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक कर्मचारियों को पिछले माह का वेतन ही नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार करीब आठ हजार कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी वेतन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। बिना वेतन के घर की जरूरतों को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि निगम द्वारा कभी 20 तारीख तक और कभी कभी तो 28 तारीख यानी महीने के अंत में पिछले माह का डाला जा रहा है। प्रदेश में सभी विभागों में महीने के शुरू में ही वेतन डाल दिया जाता है। लेकिन निगम ने अभी तक मार्च महीने का वेतन ही नहीं दिया है। इस कोरोना महामारी की स्थिति में घर के खर्चों को पूरा करने में काफी दिक्कत आ रही है। निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से वेतन समय पर डालने की गुहार लगाई है।

 

Related posts

रेड क्रॉस सोसायटी करेगी कोविड-19, मरीज़ों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था

himexpress

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे 34 से अधिक महाविद्यालयों में डेढ़ हजार से अधिक सीटें इस बार खाली ।

Sandeep Shandil

कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री की घोषणाएं बढ़ाएंगीं देशवासियों का मनोबल:प्रवीण

Shubham Sharma

Leave a Comment