जिला ऊना में भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं खरीद केंद्र खोल दिए हैं। जिससे कि किसानों को इस कोरोना महामारी में पंजाब के क्षेत्रों में गेहूं बेचने नहीं जाना पड़ेगा। जिले के लोगों को घर द्वार पर गेहूं बेचने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए दो जगहों पर केंद्रों को स्थापित किया गया है। जिसमें एक केंद्र अंब उपमंडल के टकारला और दूसरा हरोली उपमंडल के कांगड़ में खोला गया है।
इस समय इन केंद्रों में 1975 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं खरीदी जा रही है। प्रदेश सरकार ने पंजाब की मंडियों से अनाज खरीदे और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि गेहूं की फसल कटाई के बाद अब अनाज बेचने के लिए तैयार हो चुका है। कोरोना महामारी में दूर दराज वाले क्षेत्रों में जाकर अनाज बेचना किसानों के लिए एक बहुत गंभीर समस्या थी। जिसके चलते भारतीय खाद्य विभाग ने खरीद केंद्रों को स्थापित कर जिले के किसानों को राहत प्रदान की है।