himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

इस जिले में रविवार को रहेंगे बाजार बंद, बढ़ते संक्रमण को देख डीसी ने लगाई पाबंदियां

हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला पंजाब की सीमा से सटा हुआ है। इस जिले से हिमाचल में प्रवेश भी किया जाता है। पर्यटक इसी जिले से होकर मंडी, मनाली और कांगड़ा जैसे जिलों में घूमने के लिए आते हैं। कई प्रदेशों में इस समय लाॅकडाउन लग चुका है। लेकिन हिमाचल में अभी कोरोना संक्रमण की ऐसी स्थिति नहीं बनी है, कि प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए।

Advertisement

जिला ऊना में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखकर डीसी राघव शर्मा ने जिला में पाबंदियां लगाने के आदेश जारी किए हैं। 22 अप्रैल से यह आदेश जारी हो जाएंगे। आदेशों के अनुसार जिले के बाजार रविवार को पूर्ण रूप से बंद किए जाएंगे, केवल दवा, ढाबों और होटलों को खुला रखा जाएगा। 

इस तरह और यह दुकाने खोली जाएंगी

इसी के साथ साथ फल, सब्जी, डेयरी, दूध और मीट की दुकानें भी खुली रहेंगी। इन दुकानों को सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक खोलने के ही आदेश दिए गए है। वहीं बार्बर दुकानों और सैलून को रविवार नौ बजे से शाम छह बजे तक खोल सकते हैं। आगामी आदेश आने तक जिले में खेलकूद, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक व अन्य प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी है। ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाएगा जिसमें लोग एक जगह एकत्रित हो। 

इसी के साथ साथ शादी व अंतिम संस्कार के आयोजन पर कोई रोक नहीं है। लेकिन शादी से जुड़े कार्यक्रम के आयोजन से पहले एसडीएम से अनुमति लेनी पड़ेगी। इसी के साथ दिल्ली से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा। वहीं कोरोना सुरक्षा नियमों की अवेलना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी। 

 

Related posts

जिला चंबा में  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है लोगों को जागरूक

Shubham Sharma

21 जून से शुरू होगी मंडी जिला में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए मुहिम शुरू।

himexpress

हिमाचल में 15 से 18 साल आयु वर्ग तक के किशोरों को जनवरी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगेगी, जानिए पूरी जानकारी 

Sandeep Shandil

Leave a Comment