himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

भुंतर में दुकान में लगी आग ने किया लाखों का नुकसान

इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान में लगी आग पर काबू पा बचाई करोड़ो की संपत्ति

जिला कुल्लू के पारला भुंतर में इलेक्ट्रानिक दुकान में रात को आग गई। आग लगने की इस घटना में दुकान का सारा सामान जल चुका हैै। जिससे करीब सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यह दुकान पारला भुंतर गड़सा चैक के होटल सिल्वर के पास में है। इस दुकान के मालिक का नाम दीपक घई है, जिनकी उम्र 46 वर्ष है। दीपक गांव व पोस्ट आफिस पारला भुंतर तहसील भुंतर जिला कुल्लू का रहने वाला है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दुकान का मालिस करीब 10 बजे अपनी दुकान को ताला लगा दिया था। जिसके बाद दीपक किसी काम से कुल्लू को चला गया। दुकान बंद करने के कुछ ही मिनटों के बाद दीपक को फोन आया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। दीपक उसी समय मौके पर पहुंचा तो दमकल विभाग और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में लगे हुए थे। 

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया। लेकिन भड़की आग ने तब तक करीब 7 लाख के सामान को जला कर राख कर दिया था। भुंतर पुलिस टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। 

पांच दुकानों में था एक करोड़ से भी ऊपर का सामान 

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। यह आग खीमी राम शर्मा के सिल्वर फेस कंपलेक्स में बनी किराए की दुकान में लगी थी। इस आग पर काबू पा कर करोड़ो की संपत्ति को बचाया गया है। 

Related posts

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने किए दिल्ली-चंडीगढ़ और पठानकोट के आठ रूट बंद

Shubham Sharma

हिमाचल में 2022 में भी इस गांव में अभी तक सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं, पालकी में उठाकर 04 किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय कर सड़क तक पहुंचाया मरीज

Sandeep Shandil

जिला ऊना में किसानों से हुई 1098 क्विंटल गेहूं के बीज के खरीदः वीरेंद्र कंवर

himexpress

Leave a Comment