himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल में लग सकता है कर्फ्यू, सरकार कर रही है विचार

प्रदेश में कर्फ्यू
हिमाचल सरकार ने अब प्रदेश में कर्फ्यू लगाने के बारे में सोचना शुरू कर दिया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के चलते हमारे राज्य की स्थिति अन्य राज्यों की अपेक्षा अभी बेहतर है। लेकिन प्रशासन अधिक प्रयास करके महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगा हुआ है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंचने में अभी थोड़ा समय बाकि है। हाल ही में सीएम ने कहा था कि अभी प्रदेश में लॉकडाउन लगाने जैसे हालात नहीं बने हैं। 

तैयारियों में लगा है प्रशासन

संक्रमण के पीक तक पहुंचने से पहले सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर लेगी। घरों में आइसोलेट कर रहे मरीजों को सीधा डाॅक्टरों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा, गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मरने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इसलिए अस्पतालों में  वेंटिलेटर और ऑक्सीजन में न आए, प्रशासन इसके लिए कार्य में लगा हुआ है।

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सामाजिक संस्थाओं को सहयोग करने के लिए सीएम ने अनुरोध किया है। बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कर्फ्यू लगने की सम्भावनाएं अब बढ़ चुकी है। हमीरपुर में सीएम ने चुने हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आज के समय में पांच से छह वेंटिलेटर ही प्रयोग किए जा रहे हैं। वर्तमान समय में सूबे में 1650 बिस्तरों की व्यवस्था है इसे दो से तीन हजार करने के कार्य में प्रशासन लगा हुआ है।

उन्होंने खराब आर्थिक स्थिति का जिम्मेदार, लंबे समय तक सत्ता में रहे राजनीतिक दल को ठहराया है। कोरोना से पहले की तैयारियों में आउटसोर्स पर स्टाफ नर्स, सफाई कर्मियों और लैब तकनीशियन के साथ साथ अन्य हेल्थ वर्करों की भर्तियां की गई है। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से बेहतर करने में प्रशासन लगा हुआ है, और प्रदेश में कर्फ्यू लगाने के बारे में सोच रहा है। 

Related posts

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कर रहा ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का पुनर्गठन।

Sandeep Shandil

सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं; जन प्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने तक सीमित, प्रशासन भी सोया कुम्भकर्णी नींद

Sandeep Shandil

52 कनाल जमीन पर बनेगा ढलियारा कॉलेज का मैदान वन विभाग की टीम ने निर्माण कार्य का जायजा।

Sandeep Shandil

Leave a Comment