जिला मण्डी के सुंदरनगर में बीबीएमबी अस्पताल में पहुंचे कोरोना संक्रमित मरीजों को बिस्तर ही नहीं मिल पाए। बिस्तरों की कमी के चलते देर रात तक कोरोना संक्रमित रोगियों को एंबुलेंस ही में रखना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार बीबीएमवी अस्पताल में कुल 40 मरीजों को रखने की क्षमता है। बीती रात अपस्ताल में पांच अधिक मरीज पहुंच जाने पर उनको अपस्ताल में रखने की व्यवस्था न हो पाई। इसी के साथ साथ एक एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर एक महिला को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदेश सरकार ने कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और लाहौल स्पीति के लिए बीबीएमबी अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया है। किसी तरह से कर्मचारियों ने दो मरीजों को घर भेज कर, दो संक्रमित रोगियों की जगह बनाई। लेकिन फिर भी तीन रोगी देर रात तक परेशान रहे। जोनल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कर्मचारियों के बिस्तर उपलब्ध कराकर भर्ती किया गया है। प्रशासन को जल्द ही इस समस्या का समाधान करना होगा।