हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में रविवार को बर्फबारी के चलते कुल्लू-केलांग सड़क मार्ग पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इसी के साथ साथ अटल टनल से पहले सोलंगनाला पार करने के बाद एक एंबुलेंस भी पलट गई। ,खराब मौसम के चलते सड़क पर वाहन को चलाने में काफी दिक्कत आ रहीं है। गाड़ियां फिसल रही है, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
फिसलन भरे इस रास्ते में पलटी एंबुलेंस में कोई भी मरीज नहीं था। लेकिन ईएमटी और पायलट को थोड़ी चोटे आई हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल्लू से केलांग जा रही एचआरटीसी की बस को धुंधी से ही वापिस भेज दिया गया।
एचआरटीसी सेवा हुई बाधित
जानकारी के अनुसार मनाली-केलांग मार्ग पर अटल टनल के उत्तरी और दक्षिणी पोर्टल पर बर्फबारी वाहनों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसलिए रविवार से हिमाचल परिवहन निगम की बस सेवा को बाधित कर दिया गया है। मौसम साथ होने के बाद ही बस सेवा को शुरू किया जाएगा।