himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर में चाचा-भतीजी ने की एक साथ आत्महत्या, अभी तक नहीं पता चली कोई वजह

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक चौंका  देने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक 26 वर्षीय युवक और 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक कमरे में साथ में फंदा लगाया है। यह आत्महत्या पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पलासला गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों का आपस में चाचा और भतीजी का रिश्ता था। 

Advertisement

पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह नाबालिग लड़की अपने चाचा के पास संगीत सीखने के लिए आती थी। युवक की मां जब दोपहर में घर पहुंची तो उसने अपने बेटे को आवाज लगाई, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला। तब मां ने घर में खोजना शुरू किया। जब मां युवक के कमरे में गई तो उसने दोनो को फंदे से लटका हुआ पाया। 

मृतक की माता ने इसकी सूचना पंचायत में दी और इस तरह पंचायत द्वारा पुलिस तक इस सूचना को पहुंचाया गया। पुलिस थाना घुमारवीं में इस मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और कमरे में भी किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

 

Related posts

पढ़े कोरोना कर्फ्यू  के निर्देश, ठेके-आहाते बंद और धारा 144 को किया लागू

Shubham Sharma

जलशक्ति मंत्री ने किया आईटीआई बरोटी का शुभारंभ, सरसकान को पंचवटी वाटिका और कॉमन सर्विस कॉम्पलेक्स की सौगात।

Sandeep Shandil

बेसहारा पशु की टक्कर से स्कूटर सवार जख्मी , सिर में आई गम्भीर चोट , रैफर

Sandeep Shandil

Leave a Comment