हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक चौंका देने वाला आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक 26 वर्षीय युवक और 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक कमरे में साथ में फंदा लगाया है। यह आत्महत्या पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पलासला गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों का आपस में चाचा और भतीजी का रिश्ता था।
पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह नाबालिग लड़की अपने चाचा के पास संगीत सीखने के लिए आती थी। युवक की मां जब दोपहर में घर पहुंची तो उसने अपने बेटे को आवाज लगाई, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला। तब मां ने घर में खोजना शुरू किया। जब मां युवक के कमरे में गई तो उसने दोनो को फंदे से लटका हुआ पाया।
मृतक की माता ने इसकी सूचना पंचायत में दी और इस तरह पंचायत द्वारा पुलिस तक इस सूचना को पहुंचाया गया। पुलिस थाना घुमारवीं में इस मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और कमरे में भी किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।